- alpayuexpress
क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, बताई अंतर्राष्ट्रीय पहचान
क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, बताई अंतर्राष्ट्रीय पहचान
नवम्बर मंगलवार 17-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

जमानियां। क्षेत्र के अभईपुर में रविवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कबड्डी देश का ऐसा प्राचीन खेल है जो हमें हमारी संस्कृति से जोड़कर रखता है। कहा कि ये आज से ही नहीं बल्कि सदियों पहले से चला आ रहा है और हमारी पहचान पूरे विश्व में बताता है। कहा कि मोहल्ला, गांव, कस्बा से होते हुए राज्य फिर राष्ट्रीय व अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी भारत का नाम रोशन कर रहा है। कहा कि खिलाड़ी किसी जाति या धर्म का नहीं होता बल्कि उसका धर्म सिर्फ और सिर्फ खेल होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस मौके पर उपेंद्र सिंह, युगल किशोर सिंह, शिवजी सिंह, संसार सिंह, प्रधान बबलू सिंह, अनिल सिंह, मोहन यादव, पुष्पेंद्र सिंह, सच्चिदानंद सिंह, राम सिंह, बलवीर सिंह, विकास सिंह आदि रहे।