- alpayuexpress
मिट्टी के दियों से रोशन हुआ खानपुर थाना, मिट्टी की सोंधी खुशबू में खाक हुए चीनी झालर
मिट्टी के दियों से रोशन हुआ खानपुर थाना, मिट्टी की सोंधी खुशबू में खाक हुए चीनी झालर
नवम्बर सोमवार 16-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

खानपुर। वोकल फ़ॉर लोकल अभियान को सार्थक गति देते हुए इस दीपावली पर चाईनीज झालरों की बजाय खानपुर थाने को पूरी तरह से मिट्टी के दीपक से सजाया गया। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने कहा कि अपने गांव गिरांव के मिट्टी कलाकारों और मेहनतकश लोगों के उत्साहवर्धन के लिए इस वर्ष चाइनीज झालरों के बजाय पूरे थाना परिसर सहित हनुमान मंदिर को सिर्फ मिट्टी के दीपकों से सजाया गया है। मिट्टी के दीपक में जलते हुए सूती कपड़े और सरसो के तेल पर्यावरण की शुद्धता में भी सहभागी होते है। गौरतलब है कि धनतेरस के दिन थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी बाजारों में चक्रमण करते हुए मिट्टी की प्रतिमाओं व दीपक विक्रेताओं से बात भी कर रहे थे। उनकी रूचि देखकर व उनसे दीपक खरीदता देख अन्य लोग भी मिट्टी के दियों को खरीदने के लिए उमड़ने लगे थे।