top of page
Search
  • alpayuexpress

कौशाम्बी की घटना ने कानपुर बिकरू काण्ड की यादें ताजा कर दिया, घायल पुलिस कर्मियों का चल रहा है इलाज





गुरुवार अगस्त 13-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


प्रदेश के कौशाम्बी जिले में बीती रात घटित एक वारदात ने कानपुर के बिकरू कांड की यादें फिर से ताजा कर दी हैं। यहां बुधवार की रात में आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया।जिसमें एक सिपाही और एक दारोगा बुरी तरह से जख्मी हो गए। ग्रामीण दारोगा की पिस्टल छीनकर भाग निकले। ये घटना कड़ा धाम के कछुआ गांव की है।

खबर है कि पुलिस बुधवार रात करीब आठ बजे सैनी क्षेत्र के कछुआ गांव में चोरी के एक मामले में दबिश देने गई थी। दबिश को लेकर पुलिस पार्टी से ग्रामीणों की बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी मौके पर पहुंचे। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

0 views0 comments
bottom of page