top of page
Search
  • alpayuexpress

पत्रकार जाकिर अली त्यागी को मेरठ पुलिस ने गोकशी के आरोप में भेजा जेल




अगस्त बुधवार 26-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


मेरठ की परीक्षितगढ़ पुलिस ने पत्रकार जाकिर अली त्यागी को गौकशी के मामले मे जेल भेज दिया है, बड़ा गांव के खेत मे नील गाय एंव गौवंश के अवशेष मिले थे,


अज्ञात मे मामला दर्ज हुआ, पुलिस ने ज़ाकिर को हिरासत मे लिया, खेत मालिक ने उसे बेगुनाह बताया लेकिन मेरठ पुलिस ने उसका चालान कर उसे जेल भेज दिया.


इससे पहले भी सरकार से सवाल पूछने वाली एक फेसबुक पोस्ट लिखने के कारण उत्तरप्रदेश पुलिस ने जाकिर को गिरफ्तार कर लिया था और महीनों जेल में रखा था।


कुछ दिन पहले उनका ट्विटर हैंडल बन्द कर दिया गया था जो बीते कल ही चालू हुआ था। इस देश में कोई अदालत, कोई संविधान, कोई न्याय बचा रह गया है?

1 view0 comments
bottom of page