- alpayuexpress
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्लेटिनम मैडल से सम्मानित

अगस्त गुरुवार 13-8-2020
अनिल सैनी , ( जौनपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
जौनपुर स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद अवस्थी जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को प्लेटिनम मैडल देकर सम्मानित करेंगे।
पुलिस-प्रशासनिक सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदायूं रामपुर समेत पूर्वांचल के जौनपुर मैं अपने कार्यकाल के दौरान अपराधियोंं के विरुद्ध प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई करने में जरा भी कोताही नहीं करते जन शिकायतों की सुनवाई में भी उनका बहुत योगदान रहा है और जौनपुर में भी जन सुनवाई के लिए वह अब स्वयं और अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों को निर्देशित किए हैं कि जनता की सुनवाई समय से हो ताकि कोई परेशान न हो ।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.