top of page
Search
  • alpayuexpress

टोड़रपुर में हुई चर्चित ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच

जनवरी मंगलवार 12-1-2021


👉जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-( मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)



बाराचवर गाजीपुर। ब्लॉक के टोडरपुर ग्राम सभा में आज पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र शर्मा के के नेतृत्व में जांच किया गया,ग्राम सभा में खंडजा,सोलर लाइट, रेबोर को लेकर था,जांच अधिकारी ने बताया कि जिन बिंदुवो को लेकर जांच की गई है उसमे सोलर लाइट और रेवोर तो पूरी तरह से सही पाया गया, खंडजे को लेकर एक दो बिंदु पर संशय था तो उसको एमबी के आधार पर ही पूरी मानक का पता चलेगा,तब पूरी सच्चाई का पता चलेगा,शिकायतकर्ता पूरी जांच के दौरान पूरी तत्परता से खड़े रहे लेकिन अंत में पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जांच से संतुष्ट नहीं है,हम लोग हाई कोर्ट जायेगे,वहीं प्रधान मुन्ना राजभर का कहना है कि जिस बिंदु पर जांच की गई है उसमे सब कुछ मानक के अनुसार है,चाहे खंडजा का हो चाहे सोलर लाइट का चाहे रिबोर का,शिकायतकर्ता गांव में प्रधान पद की लड़ाई लड़ने के लिए अनर्गल आरोप और शिकायत करते रहते है,मुन्ना राजभर उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने 151 लड़कियों की शादी कराई थी,जाच के दौरान जांच अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा के साथ साथ तकनीकी सहायक त्रिभुवन शर्मा,शिकायतकर्ता रंजीत मिश्रा,ओमप्रकाश चौबे,सहित सचिव,एवं सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

2 views0 comments
bottom of page