top of page
Search
  • alpayuexpress

गर्मी से आजिज आकर नदी में कूदा लेकिन फिर ऊपर नहीं आया युवक, तलाश कर रही पुलिस, परिजनों में मचा कोहरा


गर्मी से आजिज आकर नदी में कूदा लेकिन फिर ऊपर नहीं आया युवक, तलाश कर रही पुलिस, परिजनों में मचा कोहराम


जुलाई गुरुवार 23-7-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस


भीमापार। सादात थानाक्षेत्र के बरहपार नसरतपुर गांव में गांगी नदी में नहाने के लिए कूदा युवक फिर दोबारा ऊपर आया ही नहीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे घंटों तलाश कराया, लेकिन उसका पता नहीं चला। जिसके बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव निवासी सद्दाम 22 पुत्र अनवर बुधवार की देर दोपहर करीब 3 बजे भीषण उमस भरी गर्मी के चलते अपने 4 साथियों के साथ नहाने के लिए गांगी नदी पर आया और कपड़े उतारकर नदी में छलांग लगाई। लेकिन नदी में कूदने के बाद वो दोबारा ऊपर आया ही नहीं। काफी देर तक इंतजार करने के बाद साथ मौजूद 3 साथी शोर मचाते हुए गांव में भागे और सभी को बताया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी घंटों तक स्थानीय गोताखोरों से उसे ढूंढवाया लेकिन उसका पता नहीं चला। इधर सादात एसओ आगमदास के अलावा सैदपुर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक भी मौके पर पहुंचे। इधर परिजनों में कोहराम मच गया था। वहीं पर वो बिलख रहे थे।



1 view0 comments
bottom of page