top of page
Search
  • alpayuexpress

मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम



जुलाई बुधवार 29-7-2020


दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस


मरदह गाजीपुर। थाना क्षेत्र के सिरसी भोजापुर गांव में बीते 19 जून को नाली के पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के रामजीत चौहान 55 वर्ष पुत्र स्व.पूर्णवासी चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिनका ईलाज वाराणसी स्थित नीजी अस्पताल में चल रहा था।जिनका सोमवार की देर रात 12 बजे इलाज के दौरान निधन हो गया।जिसकी खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं दूसरी ओर गांव व विपक्षी पार्टी में हलचल मच गयी हैं।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। इस सबंध में थानाध्यक्ष शरद चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में पहले से 11 लोग नामजद अभियुक्त मुकदमा में पंजीकृत है जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

0 views0 comments
bottom of page