top of page
Search
  • alpayuexpress

भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पोस्ट कोविड कोच तैयार क




भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पोस्ट कोविड कोच तैयार किया है


जुलाई रविवार 19-7-2020


काजोल शाह - अल्पायु एक्सप्रेस


भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पोस्ट कोविड कोच तैयार किया है. कपूरथला की रेल फैक्ट्री में ये कोच बनाए गए हैं. पोस्ट कोविड कोच में कॉपर कोटेड हैंडल, प्लाज्मा एयर प्यूरिफायर व टाइटेनियम डाई ऑक्साइड कोटिंग वाली सीटों के साथ ही पैरों से संचालित होने वाली विभिन्न सुविधाएं दी गई हैं. आइए जानते हैं नए कोच में क्या हैं खास?

कपूरथला स्थित रेल फैक्ट्री ने कोरोना से बचाव के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस कोच डिजाइन किया है. कोच में हाथों से छुए बिना ही पानी और साबुन का इस्तेमाल की सुविधा उपलब्ध होगी, जो पैरों से संचालित होंगे. इसके अलावा कॉपर कोटेड हैंडल, प्लाज्मा एयर प्यूरिफायर टाइटेनियम डाई ऑक्साइड कोटिंग वाले मैटेरियल से बने सीटों का इस्तेमाल किया गया है. नए डिजाइन में ध्यान रखा गया है कि कम से कम हाथ लगाने की जरूरत हो. कोच में पैरों के दबाव से कई वस्तुओं का उपयोग किया जा सकता है. वॉश बेसिन को भी फुट ऑपरेटेड यानी पैरों से संचालित किया जा सकेगा. रेलवे के नए कोच में वॉश रूम में टॉयलेट के पास पैरों से चलने वाला फ्लश लगाया गया है. इसी तरह टॉयलेट में दाखिल या बाहर जाने के लिए दरवाजे हाथ से खोलने के बजाए आप पैरों के जरिए दरवाजे खोल सकते हैं.

1 view0 comments
bottom of page