top of page
Search
  • alpayuexpress

अमृतसर में भारत का पहला ऐसा शोरूम खुला है जहां सिर्फ और सिर्फ कोरोना से बचाव करने वाला समान ही मिलेग




जुलाई शनिवार 25-7-2020


किरण नाई - मुख्य संपादक


(RNI - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से पंजीकृत)


अमृतसर में भारत का पहला ऐसा शोरूम खुला है जहां सिर्फ और सिर्फ कोरोना से बचाव करने वाला समान ही मिलेगा।

इस स्टोर को कोविड एसेंशियल शोरूम का नाम दिया गया। शोरूम मालिक का कहना है कि कोरोना संकट में लोगों को कोरोना से बचने के लिए मिलने वाला समान लेने के लिए पैसे भी ज्यादा खर्च करने पड़ रहे थे और उनका समय भी बर्बाद हो रहा था। एक चीज एक जगह तो दूसरी के लिए दूसरी जगह भटकना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एक ही जगह पर सारी चीजें उपलब्ध रहेंगी । खास बात यह है कि इस शोरूम में रक्षाबंधन के लिए भी खास तोहफे तयार किए गए हैं। रक्षाबंधन पर दिए जाने वाले गिफ्ट पैक में भी वही चीजें रखी गई हैं जो बहन और भाई दोनों की कोरोना से रक्षा करेगा। इसके इलावा कई ऐसे उपकरण हैं जो कि रोजाना की जरूरत की चीजों को सैनिटाइज करने में मदद करेंगे।

स्टोर के मालिक विक्रांत पेशे से स्कूल चलाते हैं, लेकिन जब उन्होंने कोरोना काल में देखा कि लोगों को जरूरी चीजों के लिए जगह-जगह भटकना पड़ रहा है और समय-पैसा दोनों ज्यादा लग रहे हैं तो उन्होंने सोचा कि क्योंकि कोरोना से बचाव की सभी चीजें एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जाएं। बस यहीं से उन्होंने इस शोरूम को खोलने का मन बनाया। विक्रांत का दावा है कि देश में कोविड एसेंशियल का पहला शोरूम है जहां सिर्फ कोरोना से बचाव का ही सामान रखा गया है। यह स्टोर अमृतसर के अजनाला रोड पर खुला है

1 view0 comments

Comments


bottom of page