top of page
Search
  • alpayuexpress

पुलिस की उदासीनता से बढ़ रही उचक्कागिरी व छिनैती की घटनाएं, शाम ढलते ही सड़कें होने लगी सूनी

पुलिस की उदासीनता से बढ़ रही उचक्कागिरी व छिनैती की घटनाएं, शाम ढलते ही सड़कें होने लगी सूनी


नवम्बर सोमवार 9-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



खानपुर। थानाक्षेत्र के मौधा, नायकडीह, भुंवरपुर, उचौरी, अनौनी आदि क्षेत्रों में लगातार हो रही उचक्कागिरी के चलते लोग उचक्कों और छिनैती करने वालों से डर से शाम ढलने के बाद से ही बाहर निकलना बंद कर देते हैं। जिसके चलते सड़कें अब सूनी रहने लगी हैं। रास्तों पर आए दिन राहगीरों संग हो रही छिनैती आदि की घटनाओं के चलते लोगों में भय का माहौल है। अंधेरे और सुनसान रास्तों का फायदा उठाकर उचक्के साइकिल सवार और बाइक सवार राहगीरों की मोबाइल, पैसा, बैग, झोला आदि सामान छीनकर भाग जाते हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस पीआरवी और खानपुर थाने पर सूचना दी जाती है लेकिन पुलिस चक्कर काटकर वापस चली जाती है और पुलिस की इसी निष्क्रियता के चलते चोर उचक्के फिर सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस की निष्क्रियता और चोरों पर रहमदिली से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। लोगों का आरोप है कि कई बार आसपास के लोगों और सड़क किनारे बसे लोगों द्वारा चोरों को पकड़वाने के बाद भी पुलिस इन्हें छोड़ देती है। इस बाबत थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि पकड़े जाने पर ऐसे लोगों को दंडित किया जाएगा।

0 views0 comments
bottom of page