top of page
Search
  • alpayuexpress

शहीदों को शहादत के बीच महबूबा मुफ्ती ने फिर किया पाक के दर्द का इजहार, कही- ये बात !

शहीदों को शहादत के बीच महबूबा मुफ्ती ने फिर किया पाक के दर्द का इजहार, कही- ये बात !


नवम्बर रविवार 15-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



भारत की सेना जहां सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही हैं। वहीं दूसरी ओर महबूबा मुफ्ती भारत को अमन का पाठ पढ़ा रही है, वो भारत-पाकिस्तान से बातचीत बहाल करने को कह रही हैं।

बता दें कि सरहद पर पाकिस्तान की कायराना करतूत पर पूरे देश में गुस्सा है। अपने जांबाजों को खोने का दर्द भी पूरे देश को है। पूरा देश चाहता है कि पाकिस्तान को उसकी हिमाकत की सजा मिले। जिस तरह पाकिस्तान की गोलाबारी का भारत के शूरवीरों ने जवाब दिया है, वो जारी रहे, लेकिन महबूबा मुफ्ती बातचीत की वकालत कर रही हैं।


पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलाबारी के बाद महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया और लिखा कि LoC के दोनों तरफ हुई मौतों से दुखी हूं। भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व अपनी राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर बातचीत शुरू कर सकते हैं। वाजपेयी जी और मुशर्रफ साहब द्वारा लागू किए गए युद्ध विराम को फिर से शुरू करने के लिए ये अच्छा मौका है।

0 views0 comments
bottom of page