top of page
Search
alpayuexpress

महज 150 घंटों में कोरोना ने गाजीपुर की पिच पर लगाया दोहरा शतक, 32 नए मरीजों के साथ 661 हुए मरीज, पुल






महज 150 घंटों में कोरोना ने गाजीपुर की पिच पर लगाया दोहरा शतक, 32 नए मरीजों के साथ 661 हुए मरीज, पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की बढ़ रही दर


जुलाई गुरुवार 23-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


गाजीपुर। जिले में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है। अब तक आमजन को अपनी चपेट में लेकर बीमार करने वाले कोरोना ने अब पुलिस व स्वास्थ कर्मियों को सबसे ज्यादा निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बीते 150 घंटों में कोरोना ने दोहरा शतक लगाते हुए 201 लोगों को संक्रमित कर दिया है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें से पुलिस लाइन व सदर कोतवाली के 8 कर्मियों समेत मोहम्मदाबाद के सिविल कोर्ट व जिला अस्पताल के लोग भी शामिल हैं। बुधवार को मिले 32 मरीजों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 661 पर पहुंच गई है। जिसमें से 388 स्वस्थ हो चुके हैं और 8 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव मरीज 273 हो चुके हैं। नए मिलने वाले मरीजों में जहां पुलिस लाइन के 5, सदर कोतवाली के 3, मुहम्मदाबाद सिविल कोर्ट में 1, जिला अस्पताल में 1, बुद्धा सर्जिकल अस्पताल में 1, गोराबाजार पीरनगर में 1, सदर के चंदन नगर में 1, खालिसपुर में 1, व बीकापुर के फतेहपुर सिकंदरा में 1, मरीज हैं। इसके अलावा बाकी के 17 मरीज सिर्फ दो क्षेत्रों से हैं। जिनमें से बड़ी बाग में 2 व 4 वर्ष के मासूम समेत कुल 11 कोरोना संक्रमित व जखनियां के बुढ़ानपुर स्थित पक्खनपुर में वृद्ध समेत 6 संक्रमित मिले। जिले में एक सप्ताह से लगातार मिल रहे भारी संख्या में कोरोना संक्रमितों के चलते लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बावजूद इसके, ज्यादातर लोग असुरक्षित ढंग से कार्य व्यवहार करते नजर आ रहे हैं।

0 views0 comments

Коментарі


bottom of page