top of page
Search
  • alpayuexpress

यूपी में इंजीनियरिंग करनी है तो जान लें बदले हुए नियम, पुराने नियमों से अब नहीं कर पाएंगे इंजीनियरिं

नवम्बर शनिवार 28-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



नई दिल्ली। यूपी के सभी सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2020-21 के लिए दाखिला यूपीएसएसई-2020 के माध्यम से किया गया। लेकिन शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नियम बदल गया है। अब उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) नहीं होगी। यूपी में 2021-22 से इंजीनियरिंग में दाखिला जेईई-मेंस के माध्यम से होगा। गौरतलब है कि यूपीएसएसई टेस्ट एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया जाता है। ये टेस्ट बी फार्मा व एमबीए समेत अन्य के लिए जारी रहेगा। इंजीनियरिंग में दाखिला जेईई-मेंस के माध्यम से होने की जानकारी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने दी। कैंडीडेट्स परीक्षा के अभ्यास के लिए गूगल ऐप स्टोर से नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप डाउनलोड कर सकते है। कुलसचिव नंदलाल सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-21 के लिए इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए केवल जेईई-मेंस की परीक्षा देनी होगी। बताया कि प्रवेश के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001800161 अथवा कार्यालय के नंबर 0522-2336805 को जारी किया गया है। बताया कि जेईई-मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए प्राविधिक विश्वविद्यालय निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं चलवाने का प्रयास भी किया जाएगा।

0 views0 comments
bottom of page