top of page
Search
  • alpayuexpress

I LOVE YOU मैम आप बहुत अच्छी है, मुझे आपसे प्यार हो गया है!...लेखपाल ने महिला SDM को भेजे मैसेज

I LOVE YOU मैम आप बहुत अच्छी है, मुझे आपसे प्यार हो गया है!...लेखपाल ने महिला SDM को भेजे मैसेज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जालौर। राजस्‍थान के जालौर जिले के एक पटवारी ने महिला अधिकारी को एक कार्यक्रम की फोटो भेजकर उनसे अपने प्यार का इजहार कर बैठा। उसने महिला एसडीएम को वाटसेप पर किए मैसेज में लिखा कि मैम आप बहुत अच्छी हो, आपसे मुझे प्यार हो गया है।

48 वर्षीय पटवारी का मैसेज देख महिला अधिकारी चौंक गई।

देर रात आए इस मैसेज को महिला अधिकारी ने पहले यह सोचकर इग्नोर कर दिया कि उसने नशे में भेज दिया होगा। लेकिन सुबह भी उसने रात वाले मैसेज पर एसडीएम से जवाब मांगा जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार से इसपर पाबंदी लगाने की बात कही। पटवारी ने तहसीलदार को ही धमका दिया कि आप अधिकारी हो तो इसका मतलब ये नहीं कि आप हमारे प्यार के बीच में आओ। आप अपना काम करो मेरे बीच में टाँग मत अड़ाओ, ये हम दोनों के बीच का मामला है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 48 वर्षीय पूर्व फौजी रमेश जाट जालौर जिले की रानीवाड़ा तहसील में धामसीन का पटवारी है। रानीवाड़ा की महिला एसडीएम कुछ दिन पहले यहां 'महंगाई राहत शिविर' के उद्घाटन समारोह में आई थीं। कार्यक्रम की तस्वीर महिला अधिकारी को भेजते हुए पटवारी ने कई भद्दे मैसेज भेजे।

एसडीएम ने शुक्रवार को रानीवाड़े पुलिस थाने में पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जालौर जिला के कलेक्‍टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश को निलंबित कर दिया है।

3 views0 comments
bottom of page