top of page
Search
  • alpayuexpress

पत्नी से विवाद के चलते पति ने की आत्महत्या

पत्नी से विवाद के चलते पति ने की आत्महत्या


नवम्बर शुक्रवार 6-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



थाना मझोला क्षेत्र के दानसहाय की मिलक शाहपुर निवासी 25 वर्षीय सोनू ने अपने घर में पंखे पर फंदे से लटककर जान दे दी। सोनू रतनपुर कला स्थित एक गत्ता फैक्टरी में मजदूरी का काम करता था। सोनू के बड़े भाई वेदप्रकाश ने बताया कि युवक की ढाई साल पहले लाकड़ी मिलक निवासी चंदर की पुत्री पूजा के साथ शादी हुई थी। सुनने में आया है की सोनू की एक पांच माह की मासूम बेटी भी है। उन्होंने बताया कि सोनू की पत्नी पूजा तीन माह पहले घर से मायके चली गई थी जिसके बाद सोनू कई बार उसे वापस लाने के लिए ससुराल गया, लेकिन पूजा की मां ने उसे भेजने से साफ इनकार कर दिया। पत्नी के घर वापस आने से इनकार करने पर एक युवक ने फंदे पर लटककर जान दे दी। युवक के आत्महत्या करने के बाद पूरे परिवार में कोेहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सोनू के बड़े भाई वेदप्रकाश ने बताया कि सोनू के फंदे पर लटकने के बाद उसकी मौत की सूचना उसके ससुराल वालों को दे दी गई लेकिन उसके ससुुराल पक्ष की ओर से कोई भी सोनू को देखने नहीं आया। उन्होंने बताया कि सोनू की पत्नी को भी इस घटना की सूचना दी थी, लेकिन वह भी नहीं आई। उनका कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को करवाचौथ के मौके पर सोनू फिर से अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया, लेकिन पत्नी ने साथ आने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद वह मायूस होकर घर लौट आया। ससुराल से आने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया। सोनू की मां रामवती देवी ने बताया कि रात को सोनू कमरे में और वो कमरे के बाहर सोई हुईं थीं। गुरुवार की सुबह जब जागीं तो उन्होंने सोनू का कमरा खोलकर देखा तो पांव तले जमीन खिसक गई। मां रामवती ने सोनू को फंदे से लटका देखा तो चीख निकल गई। उनकी आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए। मां रामवती ने अपने दूसरे पुत्रों को इसके बारे में बताया। परिजनों ने सोनू को लटके देखा तो चौकी पर गए जहां कोई नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर घटना की सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत की पुष्टि हुई है।

1 view0 comments
bottom of page