top of page
Search
  • alpayuexpress

होटल के मालिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

होटल के मालिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी


नवम्बर शनिवार 7-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रतिष्ठित होटल के मालिक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें बीमारी से परेशान होकर जान देने और इसमें किसी का भी दोष न होने की बात कही है।


नगर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड स्तिथ बटोही होटल के ऊपर बने आवास की पहली मंजिल पर होटल संचालक बालगोविंद गुप्ता (60) का शव पंखे से लटकता मिला।


सुबह घटना की जानकारी ​परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कमरे की तलाशी ली। यहां से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बीमारी से तंग आकर जान देने की बात कही गई है।


मरने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह हर आधे घंटे पर दवाई लेने से काफी परेशान हो गये थे। इससे आजिज होकर अपनी जान दे रहा हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है।


3 views0 comments
bottom of page