अगस्त शनिवार 15-8-2020
शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस
मरदह गाजीपुर। छुट्टा आवारा पशुओं का मऊ-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंक,वहीं इनके अपनी बर्बादी पर आंसू बहा रहे किसान।क्षेत्र के भड़सर, सियारामपुर, बरही, देवापुर, महेगवां, मरदह, करदह कैथवली, हैदरगंज, मटेहूँ चट्टी चौराहे पर छुट्टा आवारा पशुओं के आतंक से राहगिरों सहित क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल बन गया है।ग्रामीणों सहित सामाजिक लोगों ने तहसील मुख्यालय, जिला मुख्यालय,मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर दर्जनों बार शिकायत किया परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।छुट्टा आवारा पशुओं द्वारा हताशा फसल बर्बादी ने किसानों को तबाह कर रखा है।भाजपा से मोदी योगी सरकार द्वारा गोवंश पूर्ण प्रतिबंध पशु व्यापार पर रोक लगाने और पशुओं की खरीद बिक्री करने वाले किसानों व्यापारियों पर हमले और पुलिस उत्पीड़न के कारण गाय बछड़ा वन्य पशु छुट्टा घूम रहे हैं।उनकी तादाद खतरनाक रूप से बढ़ती जा रही है।सड़क पर व चट्टी चौराहे के पास सैकड़ों कि संख्या में मौजूद मवेशियों के द्वारा कि गई गंदगी से लोगों को पैर रखनें कि जगह भी नसीब नहीं हो रहा।वहीं कुछ मनबढ किस्म के जानवरों द्वारा राहगिरो पर हमले भी हो जा रहे हैं।जिस कारण आवागमन करने वाले लोग भयभीत नजर आते हुए रास्ते से आने जाने में हिचकिचा रहें हैं।शासन प्रशासन को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को इस समस्या कि जानकारी दी गई परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।
Comments