- alpayuexpress
अपने ही बने जान के दुश्मन, असहाय महिला ने एसडीएम से मांगी मदद
अपने ही बने जान के दुश्मन, असहाय महिला ने एसडीएम से मांगी मदद
नवम्बर शुक्रवार 6-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

बरेली - विनीता गुप्ता पत्नी स्व : विजय गुप्ता उम्र 40 वर्ष मोहल्ला मेवात, तहसील व थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तरप्रदेश की रहने वाली है विनीता गुप्ता का 13-07-2020 को कोर्ट द्वारा वटवारा संख्या 201812130603448 हो गया था विनीता गुप्ता आज दोपहर लगभग 2:30 बजे अपने पुत्र आशीष गुप्ता पुत्र स्व: विजय गुप्ता उम्र 15 बर्ष अपनी जमीन पर कब्ज़ा लेने पहुंची थी तो विनय कुमार गुप्ता उर्फ बब्बलू गुप्ता पुत्र नाथू लाल निवासी मोहल्ला रतनपुरी, तहसील व थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तरप्रदेश ने विनीता गुप्ता व पुत्र आशीष गुप्ता को लातो और घुसो से खूब पीटा और विनीता गुप्ता के गलत इरादे से कपडे भी फाड़ दिए झगड़ा बढ़ता देख मौके पर लोगो की भीड़ इकक्ठा होता देख आरोपी मौके से भाग गया और जाते जाते जान से मारने की धमकी दे गया लोगो की भीड़ इक्कठा होने से विनीता गुप्ता और पुत्र आशीष गुप्ता अपनी जान बचा कर मीरगंज तहसील पहुंच कर मीरगंज एसडीएम ममता मलबीय को अपने ऊपर हुए अत्याचार के वारे में बताया और मीरगंज थाने में लिखित में एप्लीकेशन दी और उचित कार्यबाही की मांग की ।