top of page
Search
  • alpayuexpress

मुंबई में भारी बारिश, सड़कें बनी तालाब


मुंबई के निचले इलाकों में भर गया पानी, जनजीवन अस्त व्यस्त


जुलाई रविवार 19-7-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


मुंबई : मुंबई में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। जलजमाव होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मुंबई के निचले इलाकों में स्थिति ज्यादा ही भयावाह हो गई है। पानी भर जाने के कारण रहवासियों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


अंधरी पश्चिम मार्केट, आजाद नगर मेट्रो स्टेशन, जुहू सर्कल, जुहू गल्ली, एन.एस. फड़के मार्ग सहित और भी कई इलाकों में पानी भर गया। अंधेरी एस.वी. रोड से बांद्रा एस.वी. तक पानी ही पानी दिखाई देने लगा। अंधेरी सबवे इत्यादि कई जगहों पर बहुत ज्यादा पानी भर गया। जलजमाव होने के कारण मुंबई में यातायात बाधित तो हुआ ही कई जगहों पर सड़कों पर पानी ज्यादा होने के कारण मोटरसायकल और छोटी टेम्पो में पानी जाने की वजह से बंद हो गए, इतना ही नहीं जगह जगह जलजमाव के कारण एम्बुलेंस को आने जाने में भी बहुत परेशानी हुई।


क्योंकि कोरोना काल चल रहा है ऐसे में एम्बुलेंस की सक्रियता सराहनीय रहा है। तेज बारिश के कारण रहवासियों की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ने लगी, जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी इसका सबसे बड़ी वजह बारिश थमने का नाम नहीं और पानी सड़कों से कम होता दिखाई नहीं दे रहा। साधन उपलब्ध नहीं होंने के कारण जरूरत के सामान खरीदने में परेशानी और भी बढ़ने लगी, जहां एक तरफ बारिश के कारण अनेकों परेशानी वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह बच्चे बरसात के मौसम का खूब जमकर लुफ्त उठाते दिख जा रहे है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page