- alpayuexpress
ग्रिल काटकर घुसे चोरों ने लाखों के जेवर व नकदी उड़ाकर नवागत थानाध्यक्ष को दी चुनौती

जुलाई शनिवार 25-7-2020
दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस
करंडा। थानाक्षेत्र के जमुआंव गांव में गुरूवार की रात खिड़की की ग्रिल काटकर घुसे चोरों ने लाखों के जेवर समेत नकदी पर हाथ साफ करके नवागत थानाध्यक्ष को चुनौती दे दी है। अगले दिन घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। गांव निवासी अमित सिंह रोज की तरह खाना खाकर गुरूवार की रात अपने-अपने स्थान पर सो गए। इस बीच देररात किसी समय चोर घर के पीछे लगी खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुसे और अमित के कमरे को अंदर से बंद करके तसल्ली से चोरी की। इस दौरान चोरों ने आलमारी के लॉकर, सूटकेस आदि को तोड़कर उसमें से करीब दो लाख से अधिक कीमत के सोने का हार, चेन, मांगटीका, अंगूठी, नाक व कान की बाली, चांदी के पायल समेत करीब 10 हजार रूपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन सुबह दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर गृहस्वामिनी को शंका हुई तो उन्होंने बेटे से पूछा। जिसके बाद अंदर से दरवाजा खुलवाया तो अंदर का हाल देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। गौरतलब है कि करंडा थाने की कमान तत्काल में ही एसओ अजय पांडेय को दी गई है। इस बीच ये घटना करके चोरों ने उन्हें चुनौती दे दी।