top of page
Search
  • alpayuexpress

पबजी प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जल्द हो सकती है भारत में वापसी

पबजी प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जल्द हो सकती है भारत में वापसी


अक्टूबर शुक्रवार 23-10-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस




पबजी का चीनी कम्पनी से नाता तोडने और भारत की प्रमुख कम्पनी से बातचीत चलने की खबरों के बीच इस बात की सभावना बलवती होती नजर आ रही है कि जल्द ही पबजी भारत मे फिर से दस्तक दे कर अपने प्रेमियों को खुश कर सकती है।


यहां यह भी बताना आवश्यक है कि पबजी वास्तव में दक्षिण कोरिया की कम्पनी है जिसका संचालन भारत और चीन मे चीनी कम्पनी करती थी, भारत में प्रतिबंध लगने के बाद कोरिया की पबजी कारपोरेशन ने चीनी कम्पनी टेसेन्ट गेम्स से नाता तोड लिया है। अब पबजी भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनी एअरटेल के सहयोग से भारत में फिर से उतरने की तैयारी कर रही है।


ज्ञात हो कि वर्ष 2018 से वर्ष 2020 के बीच मात्र दो वर्षो में ही भारत मे विश्व के सबसे उपभोग कर्ताओं को शामिल कर पबजी ने तहलका मचा दिया था। आकंडो की बात करेे तो पबजी के कुल उपयोगकर्ताओं में से 24 प्रतिशत केवल भारत में ही थे। डाटा सूरक्षा को लेकर वर्ष 2020 में लगे प्रतिबध्ं से पबजी को लगभग ढाइ लाख करोड का घाटा हो चुका है। एअरटेल और पबजी के बीच चल रही बातचीत के बाद अब इस बात की संभावना बन रही है कि जल्द ही पबजी भारत के अपने पे्रमियों को उनका उपहार दे सकती है, हालाकिं पबजी और एअरटेल की ये वार्ता अभी शुरूआती चरण की ही है।

1 view0 comments
bottom of page