- alpayuexpress
युवती ने रो.रोकर बताई दास्तां, बोली.ढाई साल से सिपाही कर रहा दुष्कर्म
युवती ने रो.रोकर बताई दास्तां, बोली.ढाई साल से सिपाही कर रहा दुष्कर्म
अक्टूबर शुक्रवार 23-10-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में रहने वाली युवती ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर रो.रोकर दास्तां बताई तो सुनने वाले सन्न रह गए। उसने कानुपर में तैनात रहे सिपाही पर ढाई साल से दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया। शिकायत पर बिठूर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपित सिपाही की तलाश शुरू की है।
मूल रूप से शिवराजपुर की रहने वाली युवती मंधना में किराए के मकान के रह रही है। करीब ढाई साल पहले उसकी मुलाकात सिपाही प्रवीण कुमार से हुई थी। उस समय वह कानपुर की कोतवाली में तैनात था। युवती का आरोप है कि सिपाही उससे मिलने आने लगा और शादी करने की बात कही। धीरे.धीरे मुलाकात आगे बढ़ी और सिपाही ने उससे शरीरिक संबंध बनाते हुए दुष्कर्म किया। पिछले ढाई साल से सिपाही उससे दुष्कर्म करता रहाए इस बीच उसका तबादला झांसी के ललितपुर में हो गया।
उसके जाने से पहले वह गर्भवती हो गई थी और उससे शादी करके साथ ले चलने को भी कहा था तो उसने टाल दिया। बाद में शिकायत करने पर पंचायत हुई लेकिन सिपाही शादी करने से मुकर गया। वह अब डेढ़ माह की गर्भवती है और सिपाही ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है।