top of page
Search
  • alpayuexpress

छात्रा को आत्‍महत्‍या पर मजबूर कर देने वाला शोहदा मांं-बाप के साथ गिरफ्तार




अगस्त गुरुवार 13-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी से आहत छात्रा के आग लगाकर खुदकुशी के मामले में बुधवार को पुलिस ने शोहदा हरीश और उसके पिता चंद्रिका और मां ऊषा को गिरफ्तार कर लिया। माता-पिता पर शोहदे को शह देने का आरोप है। उधर, पुलिस मुकदमे में खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा भी बढ़ी दी है। 


पिपराइच क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा पतरा गांव में कोचिंग पढ़ने जाती थी। आरोप है कि आने-जाने के दौरान ही पड़ोसी हरीश उसे परेशान किया करता था। किशोरी के मां का पहले ही निधन हो चुका है। परेशान होकर उसने अपनी दादी को जानकारी दी। इसके बाद ही पड़ोसी के घर किशोरी के पिता शिकायत लेकर गए थे। लेकिन बेटे को समझाने की जगह उनको धमकी देकर भगा दिए। इसी बीच सोमवार को कोचिंग से आते समय रास्ते में सुनसान स्थान देख युवक उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। किसी तरह उसके चंगुल से बच कर वह घर पहुंची और खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली। परिजन आग बुझाकर उसे मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। 

मुकदमे में बढ़ाई गई धारा 

इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। छेड़खानी से आहत होकर खुदकुशी किए जाने की खबर पाते ही पुलिस अफसरों के होश उड़ गए। आनन -फानन में पुलिस ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया। थानेदार अनिल उपाध्याय ने तहरीर के आधार पर पॉक्सो, छेड़खानी व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। अनिल उपाध्याय ने बताया कि तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमे में खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा भी बढ़ा दी गई है।


पढ़ाई में काफी होनहार थी छात्रा


परिजनों ने बताया कि छात्रा कुशीनगर जिले के हाटा क्षेत्र के सिरसियां स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ती थी। वह इस साल हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते विद्यालय बंद होने से वह घर चली आई थी। घर से थोड़ी दूरी पर पतरा बाजार में वह कोचिंग करने लगी। 


सपा नेताओं ने बंधाया ढांढस

छेड़खानी से आहत छात्रा की खुदकुशी की खबर मिलने पर बुधवार को सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। सपा नेता अमरेन्द्र निषाद, देवेन्द्र भूषण निषाद, विधानसभा अध्यक्ष बाबूराम यादव, जिला महासचिव अखिलेश यादव, बेचूलाल साहनी, कमलेश यादव आदि ने पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।  


पुलिस को घटना होने के बाद जानकारी दी गई थी। तहरीर आते ही केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

रचना मिश्रा, सीओ, चौरीचौरा

0 views0 comments
bottom of page