संदिग्ध परिस्थितियों में केबिन में मिली गेटमैन की लाश, अगले दिन भी गेट न खुलने से हुई मौत की जानकारी
- alpayuexpress
- Jul 23, 2020
- 1 min read

संदिग्ध परिस्थितियों में केबिन में मिली गेटमैन की लाश, अगले दिन भी गेट न खुलने से हुई मौत की जानकारी
जुलाई गुरुवार 23-7-2020
शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस
जमानियां। क्षेत्र के दरौली स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन की लाश उसके ही केबिन में मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहार के बिहियां निवासी राकेश पांडेय 38 पुत्र स्व. विजय शंकर दरौली फाटक के गेट पर गेटमैन था। मंगलवार की रात में वो केबिन में सोने गया लेकिन अगले दिन फाटक बंद देख ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ कर्मियों को बुलवाया और वहां पहुंचे तो दरवाजा बंद देख खुलवाया तो वो अंदर मृत पड़ा था। सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार व जीआरपी प्रभारी बीके मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। 2 मासूम बच्चों के पिता राकेश की मौत के बाद उसकी पत्नी रूमा का रो-रोकर बुरा हाल था। राकेश को पिता भी विभाग में थे और उनकी मौत पर अनुकंपा की नौकरी उसे मिली थी।
Comments