- alpayuexpress
सरकार की गाइड लाइन का पालन, प्रशासन की सख्ती व संक्रमण के बढ़ते स्तर से लोगों में खौफ

सरकार की गाइड लाइन का पालन, प्रशासन की सख्ती व संक्रमण के बढ़ते स्तर से लोगों में खौफ
जुलाई गुरुवार 23-7-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
नंदगंज। प्रदेश सरकार के नए गाइडलाइन के तहत मुख्य बाजार सहित पूरे क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन द्वारा चौकसी बरती जा रही है। प्रशासन की चौकसी एवं कोरोना संक्रमण के बढ़ने से सभी सहमे हुए है। आज सभी दुकानें सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुली रहीं, तत्पश्चात पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया। इस बार पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा माइक के जरिए अपील किया जा रहा है कि सभी लोग सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। इसके बावजूद लोग बैंक, दुकान व अन्य सार्वजनिक जगहों पर लोग एक दूसरे से चिपके नजर आ रहे हैं। इस भीड़ में अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव हो तो पूरे क्षेत्र में संक्रमण का खतरा भारी स्तर पर बढ़ जाएगा।