top of page
Search
  • alpayuexpress

बिना मास्क लगाए वाहन चला रहे 30 लोगों से पन्द्रह हजार रुपये जुर्माना वसूला




बिना मास्क लगाए वाहन चला रहे 30 लोगों से पन्द्रह हजार रुपये जुर्माना वसूला


जुलाई रविवार 19-7-2020


शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस


बिरनो गाजीपुर: बिरनो थाना क्षेत्र में शनिवार को प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का व्यापक असर दिखा।कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग अब सरकार

के आदेश का शत प्रतिशत पालन करने के मुड में हैं। यहीं कारण है कि शनिवार को बिरनो थाना से लेकर गांवों तक में सन्नाटा पसरा रहा।बिरनो पुलिस ने बिना मास्क लगाए वाहन चला रहे 30 लोगों से पन्द्रह हजार रुपये जुर्माना वसूला।वही पुलिस ने लोगों को मास्क भी वितरित किया।एसआई राकेश शर्मा ने बताया कि बिना किसी बजह घूम रहे लोगों से कड़ाई से पूछताछ किया जा रहा है।शनिवार सुबह से ही पुलिस के पदाधिकारी से लेकर जवान तक प्रतिबंध का पालन कराने के लिए ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे।इस दौरान जो भी बेवजह सड़क पर घूमता मिला,उस पर पुलिस ने सख्ती भी दिखाई।

2 views0 comments
bottom of page