top of page
Search
  • alpayuexpress

एक सप्ताह तक होम क्वारंटाइन रहे पिता-पुत्र लेकिन घर तक नहीं पहुंचा कोई स्वास्थ्य कर्मी, दूसरों की जा




अगस्त शनिवार 15-8-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस


नंदगंज। शुक्रवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड-19 के संदिग्धों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई। इस दौरान जांच टीम में शामिल सीएचओ की खुद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। इसके अलावा बीते 6 अगस्त को पॉजिटिव होने के बाद से ही होम क्वारंटाइन में रह रहे शिवप्रसाद सिंह व उनके पुत्र सौरभ की रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई। जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया। मजे की बात यह है कि एक सप्ताह तक होम क्वारंटाइन रहने के दौरान पिता-पुत्र का हाल जानने या किसी भी तरह की दवा आदि की जानकारी देने के लिए उनके यहां स्थानीय हॉस्पिटल से कोई भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंचा। इसके अलावा शुक्रवार को पीएचसी पर एंटीजेन किट से कुल 106 लोगों की जांच की गई। जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित मिले लोगों में सरौली गांव के 3, नंदगंज के 1, देवकली के 1 व श्रीगंज का 1 मरीज है। गौरतलब है कि एंटीजेन किट से तत्काल रिपोर्ट मिलने के चलते लोग जांच को प्राथमिकता दे रहे हैं।

0 views0 comments
bottom of page