- alpayuexpress
टाटा कंस्लटेंसीय के संस्थापक आई टी दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले फ़क़ीर चंद कोहली का हुआ निधन
नवम्बर शनिवार 28-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

मुंबई भारतीय कंप्यूटर उद्योग के कैप्टन माने जाने वाले फ़कीर चंद कोहली का 96 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें आईटी का पितामह कहा जाता था
गुरूवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। फकीर चंद कोहली का जन्म 19 मार्च 1924 को हुआ था। वह भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंसल्टेंसी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के संस्थापक और पहले सीईओ थे
फकीर चंद कोहली 1951 में टाटा इलेक्ट्रिक कंपनियों में शामिल हुए और सिस्टम संचालन के प्रबंधन के लिए लोड डिस्पैचिंग सिस्टम स्थापित करने में मदद की
वह 1970 में टाटा इलेक्ट्रिक कंपनियों के निदेशक बने वह टीसीएस के पहले डायरेक्थेटर इन चार्ज थे जिन्होंने भारत की आईटी क्रांति का नेतृत्व किया और देश को $ 100 बिलियन + आईटी उद्योग बनाने में मदद की