top of page
Search
  • alpayuexpress

विद्युत चेकिंग: पांच पर एफआईआर, 15 का कटा कनेक्शन

विद्युत चेकिंग: पांच पर एफआईआर, 15 का कटा कनेक्शन

नवम्बर शनिवार 7-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



गाजीपुर। विद्युत विभाग द्वारा चयनित हाई लाइन लॉस फीडर बरही पर उपखंड अधिकारी अभिषेक राय के नेतृत्व में शुक्रवार को मीरपुर में विधुत चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 23 परिसरों को चेक किया गया। बकाया जमा न करने पर 15 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। 4 लोगों का विद्युत भार बढ़ाया गया और 5 लोगों पर बिजली चोरी में एफआईआर दर्ज कराया गया। 45000 बकाए की वसूली भी की गई। एसडीओ ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए विद्युत उपकेंद्र मरदह पर 7 नवंबर को विद्युत विभाग के उच्च अधिकारीगणों के नेतृत्व में मेगा कैम्प लगाया जाएगा। इसमें विद्युत बिल का भुगतान, विद्युत बिलो का सुधार, मीटर लगवाना, नए संयोजन, खराब मीटर चेंज करने के साथ ही विद्युत बिल और नए संयोजन संबंधित त्वरित कार्यवाही की जाएगी। लोगों से कैम्प में पहुंचने की अपील की। चेकिंग टीम में नीरज सोनी अवर अभियंता, महातिम यादव, सरवन कुमार, विजय यादव, जोधन, सुजीत यादव, पिंटू कुमार सहित अन्य विभागीय संविदा कर्मी मौजूद थे।

1 view0 comments
bottom of page