जुलाई रविवार 26-7-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
पणजी। गोवा के विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दे दी गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। गोवा के शिक्षा निदेशक सुरेश अमोनकर की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि राज्य के स्कूल, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्कूल और शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी काफी समय से घर से काम करने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे। परिपत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी जहां तक संभव हो घर पर रहकर काम करें। उन्हें बेवजह स्कूल/शिक्षण संस्थान न बुलाया जाए।
Commentaires