- alpayuexpress
अंधविश्वास के चलते नाहक ही चली गई विवाहिता की जान, मचा कोहराम

जुलाई सोमवार 27-7-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
खानपुर। थाना क्षेत्र के लौलहा गांव में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। गांव निवासिनी विमला देवी (45) पत्नी लौटू अपने घर से बनी मड़ई में देररात कुछ सामान लेने गई थी। उसने जैसे ही चावल के ड्रम को हाथ लगाया वैसे ही एक सांप ने उसके कलाई में डंस लिया और भाग गया। इसके बाद परिजनों ने रात भर झाड़ फूंक कराया और सुबह होते ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। विमला अपने पीछे दो अबोध बच्चे समेत पूरा परिवार छोड़ गई है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।