- alpayuexpress
सड़क निर्माण के दौरान तोड़ी गई नाली न बनने से सड़क व ब्रह्मस्थान पर फैल रहा गंदा पानी, लोगों ने की नाली
सड़क निर्माण के दौरान तोड़ी गई नाली न बनने से सड़क व ब्रह्मस्थान पर फैल रहा गंदा पानी, लोगों ने की नाली व सर्विस लेन बनवाने की मांग
नवम्बर बुधवार 18-11-2020
सूरज कुमार ,पत्रकार (सैदपुर/देवकली) -अल्पायु एक्सप्रेस

देवकली। क्षेत्र के बाजार स्थित ब्रह्मस्थल परिसर की चहारदीवारी को एनएचएआई द्वारा बीते दिनों गिराने के बाद उसका निर्माण तो करा दिया गया लेकिन सड़क निर्माण के दौरान तोड़ी गई नाली की अब तक मरम्मत न कराए जाने के चलते नाली का गंदा पानी बहकर पूरे ब्रह्मस्थल व सड़क पर फैल रहा है। जिसके चलते लोग गंदे पानी से होकर गांव व बाजार में जाने को विवश हैं। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन देवकली गांव के बीच से होकर गुजर रहा है। यहां बाजार तथा बस स्टैंड होने के बावजूद सर्विस लेन बनाने की योजना प्रस्तावित नहीं है। जबकि देवकली बस स्टैंड से रोजाना गाजीपुर, वाराणसी आदि शहरों के लिए सैकड़ों लोग जाते हैं। लेकिन यहां सर्विस लेन न होने से रोजाना सड़क जाम हो जाता है। जबकि सड़क के दोनों तरफ पिच मार्ग है और वो देवकली व दूसरी तरफ सोन्हुली को भितरी से जोड़ता है। उक्त मार्ग से भी वाहन आते-जाते हैं। लेकिन सर्विस लेन के अभाव में वो वाहन इधर-उधर जाने के लिए मुड़ते हैं तो आए दिन कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है। गांव निवासी नवीन जायसवाल, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, केपी गुप्ता, नरेन्द्र कुमार मौर्य, अशोक कुशवाहा, अजय, सुरेन्द्र, बबलू वर्मा, पवन वर्मा आदि ने नाली की मरम्मत व सर्विस लेन निर्माण की मांग की है।