बिजली विभाग के लापरवाही से बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया
- alpayuexpress
- Sep 3, 2020
- 1 min read

सितंबर गुरुवार 3-9-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
सैदपुर: भारतीय स्टेट बैंक के समाने राष्ट्रीय राजमार्ग 29 के किनारे हाइटेंशन तार 33000 के वी ए का खम्भा अचानक से जमीन से निकल कर कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झूल गया जिसका हाइटेंशन तार आपस मे शॉट शर्किट होने लगा और वहाँ मौजूद लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई वही एक यात्री बस भी हाइटेंशन तार के नीचे सभी के यहाँ सप्लाई करने वाला एल टी तार यात्री बस पर जा गिरा जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया वहीं मौजूद भीड़ में से किसी ने बिजली विभाग में सूचना करने पर मौके पर पहुचे बिजली विभाग की टीम ने मेंन सप्लाई बंद करवाया ।वही इस घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयंकर जाम की स्थिति बन गई मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सुनील कुमार दुबे ने लगे जाम पर अपनी टीम के सहयोग से जाम को खत्म किया साथ ही बिजली विभाग के टीम द्वारा खम्भे को रस्सी से बांध कर सीधा कर वेल्डिंग किया गया । आपको बता दें कि यह खम्भा विगत कुछ वर्षों पूर्व ही लगा था ।परंतु यह भी लगता है कि भ्र्ष्टाचार के भेंट चढ़ गया है । जहाँ पर यह घटना हुई यह बहुत ही भीड़भाड़ वाला स्थान है सभी की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया परन्तु पूरे सैदपुर नगर में जर्जर हालत के तार एवँ खम्भों से विधुत आपूर्ति होती हैं जो कि हमेशा ही किसी बड़े घटना को दावत देती है ।इस मौके पर अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ,कनिष्ठ अभियंता मोहनलाल एवँ सालीम, सुरेश, सुरेन्द्र विश्वकर्मा ,भोला व अन्य उपस्थित रहे ।।
Comments