- alpayuexpress
आर्थिक समस्या व पारिवारिक कलह के चलते पान विक्रेता ने चुन ली मौत की राह, परिजनों में मचा कोहराम

जुलाई बुधवार 29-7-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
औड़िहार। सैदपुर थानाक्षेत्र के औड़िहार गांव में सोमवार की देररात पान व गुटखा विक्रेता ने आर्थिक समस्या के चलते घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी ज्ञानचंद गुप्ता 32 पुत्र स्व. खदेरू साव जौनपुर बस स्टैंड पर पान व गुटखा बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। 4 भाईयों में सबसे छोटा स्वभाव से बेहद हंसमुख व व्यवहारकुशल ज्ञानचंद आर्थिक रूप से परेशान होने के साथ ही पारिवारिक कलह से भी थोड़ा परेशान रहता था। रोज की तरह वो सोमवार को घर आया और खाना खाकर कमरे में चला गया। इस बीच उसकी फंदे पर लाश मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एक पुत्री व एक पुत्र के पिता ज्ञानचंद द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद क्षेत्र में भी दुख का माहौल है।