- alpayuexpress
देशी शराब के सेल्स मैन ने दो युवकों पर चाकू से किया हमला, युवक बेहोश
देशी शराब के सेल्स मैन ने दो युवकों पर चाकू से किया हमला, युवक बेहोश
नवम्बर बुधवार 18-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सरकारी देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन द्वारा प्रिंट दाम से ज्यादा पैसा मांगने पर दो युवक विरोध करने लगे। आरोप है कि इस पर गुस्साए सेल्समैन ने चाकू निकालकर युवकों पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा तो दूसरा युवक किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी दो युवक बाबू लाल राजभर एवं संतोष राजभर देसी शराब के ठेके पर शराब खरीदने पहुंच गये। यहां गणेश नामक सेल्समैन ने शराब के सीसी पर लिखे एमआरपी से ज्यादा पैसा मांगा तो दोनों युवक विरोध करने लगे। इस पर सेल्समैन ने बाबूलाल पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से उसके पेट कई हिस्सों में जख्म हो गए। इस दौरान बीच बचाव कर रहे उसके मित्र संतोष पर भी हमला किया गया। आज इस बावत स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।