क्या आपको पता है सलमान खान अपने बॉडीगॉर्ड शेरा को देते हैं सैलरी, जानकार उड़ जाएंगे आपके होश
- alpayuexpress
- Aug 18, 2020
- 1 min read

अगस्त मंगलवार 18-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
शेरा पिछले 20 सालों से सलमान के बॉडीगार्ड हैं सलमान खान से पहले शेरा भारत में आने वाले सेलिब्रिटीज को गार्ड करते थे।
शेरा एक सिख फैमिली से नाता रखते हैं उनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है 1995 में एक पार्टी में शेरा की मुलाकात सलमान खान से हुई तब से लेकर आज तक शेरा सलमान को गार्ड करते हैं।
सलमान शेरा पर इतना भरोसा करते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते आपको बता दें कि शेरा को 15 लाख रुपए प्रति माह के हिसाब से सैलरी मिलती है। यानी की साल की सैलरी 2 करोड़ रूपए बॉलीवुड में शायद ही किसी एक्टर के बॉडीगार्ड की सैलरी इतनी होगी।
Bình luận