- alpayuexpress
डीएम ने जारी किया रोस्टर ,अब इन दुकानों के शेड्यूल में हुआ परिवर्तन

डीएम ने जारी किया रोस्टर ,अब इन दुकानों के शेड्यूल में हुआ परिवर्तन
जुलाई रविवार 19-7-2020
अनिल सैनी , ( जौनपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
जौनपुर। डीएम डीके सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समस्त माला फूल बेचने की दुकानें वर्तमान में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुल रही हैं। अब माला-फूल बेचने की दुकानें प्रात: 6 बजे से सायं 5 बजे तक खोली जाय, इन्हें न रोका जाय। माला-फूल बेचने के लिए शहर या मंडी तक आने जाने के लिए भी न रोक जाय।