- alpayuexpress
डीएम हुजूर:जान जोखिम में, परिवार डरा सहमा जीने को मजबूर
डीएम हुजूर:जान जोखिम में, परिवार डरा सहमा जीने को मजबूर
नवम्बर बुधवार 11-11-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस

गाजीपुर। मोहम्दाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर गाँव के मुहम्मद उस्मान रायनी के मकान के ऊपर से 11000 वोल्ट की हाईटेंशन तार गई हुई हैं। जिसके कारण दो बार दुर्घटना घट चुकी हैं जिसमे ट्रेक्टर समेत छोटा भाई अकबर पुत्र उस्मान गंभीर रूप से घायल हो चुके है। जिसके उपरांत उक्त हाईटेंशन लाइन तार को हटवाने के लिए ग्राम प्रधान समेत अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारियों को पत्र देकर घटना से अवगत कराया जा चुका है और उक्त तार को हटवाने के लिए कहा गया, लेकिन विगत 2 वर्षों से अधिकारियों व ग्रामप्रधान अनसुना कर दिया करते है। लगता है कि ये जिम्मेदार लोग किसी घटना का इन्तेजार तो नही कर रहे है। जनहित के काम मे देरी से आम ग्रामीणों में आकोश उत्पन्न हो सकता है। यदि तार जल्द से जल्द से न हटाया गया तो कोई अप्रिय घटना घटित होने की स्थिति बनी रहती हैं। परिवार के सदस्य डरे सहमे जीने को मजबूर है।