top of page
Search
  • alpayuexpress

अ.भा.क्ष.महा.युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह पत्रक सौंप दिया आन्दोलन की धमकी




अगस्त शनिवार 15-8-2020


अभिषेक राज किशोर पाल , ( जखनिया/गाजीपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


जखनियां गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल जखनियां एसडीएम से मुलाकात कर एक पत्रक सौंपा जिसमें जखनियां तहसील के विभिन्न गांव में व सड़क पर सैकड़ों की संख्या में छुट्टा आवारा पशु घूम रहे हैं।जिसकी वजह से किसानों की फसल आये दिन चौपट हो रही है, किसान अपनी फसल की चौकीदारी दिन एवं रात में जाग कर रखवाली कर रहे हैं।उसके बाद भी इन पशुओं के वजह से फसल बर्बाद हो रही है, फसल के साथ ही साथ आये दिन सड़क पर चलने वाले इनके वजह से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, किसी का हाथ पैर टूट रहा है तो कभी कभी गंभीर चोट लगने से व्यक्ति महीनों दिन अस्पताल की सेवा ले रहा है, इसके वजह से प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर लोगों को राह चलना मजबूरी बन गया है।छुट्टा आवारा पशुओं की जिम्मेदारी शासन द्वारा ब्लाक स्तर पर खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया है कि इन पशुओं को अपने माध्यम से गौ आश्रय केंद्र भेजे अन्यथा की स्थिति में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा अपने संगठन के माध्यम से सामाजिक दूरी बनाकर ब्लॉक कार्यालय पर तालाबंदी कर आन्दोलन करने को बाध्य होग जिस पर उप जिला अधिकारी जखनिया ने आश्वस्त किया कि जल्द ही ब्लॉक के विकास अधिकारियों को बुलाकर इसकी व्यवस्था समुचित ढंग से करा दी जाएगी तथा बेसहारा पशुओं को गोवा से के दावे दिया जाएगा इस मौके पर जिला संगठन मंत्री हैप्पी सिंह मनिहारी ब्लॉक प्रभारी सुमित सिंह मिथिलेश सिंह भूलन अंकित सिंह रौनक सिंह सत्यम सिंह अमन सिंह विशाल सिंह पंकज सिंह मुन्ना सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

1 view0 comments
bottom of page