top of page
Search
alpayuexpress

इन 4 जिलों के जिलाधिकारी व 7 जनपदों के पुलिस कप्तान बदले गए………हुआ तबादला, देखे पूरी लिस्ट




अगस्त सोमवार 17-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


यूपी में तबादलों का दौर जारी है। प्रदेश सरकार ने रविवार को रायबरेली, श्रावस्ती, हरदोई व पीलीभीत के जिलाधिकारी सहित सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं।


बता दें कि इसके पहले शनिवार की रात को लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित छह आईएएस व 11 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था।


बता दें कि गोरखपुर, बागपत, मिर्जापुर, बदायूं, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और बिजनौर के पुलिस कप्तानों का तबादला किया गया है।


प्रतापगढ़ और आजमगढ़ में हत्या व अन्य आपराधिक घटनाएं यहां एसपी व एसएसपी पर भारी पड़ीं। आजमगढ़ में गुरुवार को पिता-पुत्र की हत्या के बाद ग्रामीण सड़क पर आ गए थे। घटना में प्रधानी के चुनाव की रंजिश सामने आई थी, जबकि प्रतापगढ़ में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की जान चली गई। एसएसपी आजमगढ़ के पद पर लंबे समय से तैनात रहे त्रिवेणी सिंह को साइबर क्राइम सेल, लखनऊ भेजा गया है। वहीं एसपी प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह को हटाकर एसपी बागपत के पद पर तैनाती दी गई है।


नाम : वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती


1.जोगिन्दर कुमार : एसपी जीआरपी आगरा : एसएसपी गोरखपुर।

2. अभिषेक सिंह : एसपी प्रतापगढ़ : एसपी बागपत।

3. गणेश पी. साहा : एसपी मानवाधिकार, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ : पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट।

4. अजय कुमार सिंह : एसपी बागपत : एसपी मीरजापुर।

5. संकल्प शर्मा : पुलिस उपायुक्त, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट : एसपी बदायूं।

6. संजीव त्यागी : एसपी बिजनौर : एसपी प्रतापगढ़।

7. सुधीर कुमार सिंह : एसपी एटीएफ, लखनऊ : एसएसपी आजमगढ़।

8. डॉ.धर्मवीर सिंह : एसपी मीरजापुर : एसपी बिजनौर।

9. त्रिवेणी सिंह : एसएसपी आजमगढ़ : एसपी साइबर क्राइम, लखनऊ।

10. माणिक्य चंद्र सरोज : एसपी प्रशिक्षण व सुरक्षा, मुख्यालय : एसपी सतर्कता, लखनऊ।

11. डॉ.सुनील गुप्ता : एसएसपी गोरखपुर : एसपी प्रशिक्षण व सुरक्षा, मुख्यालय।

12. अशोक कुमार त्रिपाठी : एसपी बदायूं : एसपी मानवाधिकार, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ।

0 views0 comments

Comments


bottom of page