- alpayuexpress
हाथरस कांड की जांच कर रहे DIG चंद्र प्रकाश की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हाथरस कांड की जांच कर रहे DIG चंद्र प्रकाश की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अक्टूबर रविवार 25-10-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

हाथरस कांड में एसआईटी जांच टीम के सदस्य व उन्नाव पीटीएस में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश ने शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। जिसकी वजह से आत्महत्या के कारण का अभी पता नही चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुष्पा प्रकाश जानकारी के अनुसार डीआईजी की 36 वर्षीय पत्नी पुष्पा प्रकाश ने सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में फांसी लगा ली। पता चलते ही आनन फानन कुछ लोगों की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि डीआईजी चंद्रप्रकाश उन्नाव जनपद में तैनात हैं। इसके अलावा हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके की युवती की सामूहिक दुष्कर्म और मौत मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी में चंद्र प्रकाश बतौर सदस्य हैं।