- alpayuexpress
DGP ने कहा, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
मई रविवार 17-5-2020
DGP ने कहा, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
ट्रेनों की व्यवस्था में जुटी सरकार,केन्द्र के संर्पक में अधिकारी
*लखनऊ।* औरैया हादसा सुबह के वक्त ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ है। हादसे में शामिल ट्रॉलर और डीसीएम जिस बॉर्डर से यूपी में दाखिल हुए, वहां के थानेदार सस्पेंड कर दिए गए हैं ये दोनों वाहन प्रदेश में कैसे दाखिल हुए? इसकी जांच की जा रही है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश अवस्थी ने इस आशय की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बस, ट्रेन चलाने की व्यवस्था की जा रही है। सरकार झांसी, महोबा बॉर्डर पर ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है ताकि श्रमिकों को सकुशल घर भेजा जा सके। ट्रेन के संचालन के लिए अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश अवस्थी केंद्र सरकार से संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों की संख्या बहुत ज्यादा है। यूपी के हर बॉर्डर से हजारों लोग हर दिन प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेन ही सुरक्षित जरिया है।