- alpayuexpress
बाबा बर्फानी के भक्तों को इस बार निराशा का सामान करना पड़ सकता है।

बाबा बर्फानी के भक्तों को इस बार निराशा का सामान करना पड़ सकता है।
जुलाई रविवार 19-7-2020
काजोल शाह -अल्पायु एक्सप्रेस
बाबा बर्फानी के भक्तों को इस बार निराशा का सामान करना पड़ सकता है। पवित्र गुफा में प्रकट हुए हिमलिंग भक्तों को दर्शन देने से पहले ही अंतर्ध्यान होने की ओर हैं और यात्रा पर संशय बरकरार है। वहीं अभी तक जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से यात्रा शुरू करने का औपचारिक एलान नहीं किया गया है। देश-विदेश से हर वर्ष लाखों श्रद्धालु हिमलिंग के दर्शन करने पहुंचते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के संकट के चलते यात्रा पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, अटकलें यह लगाई जा रही हैं कि 21 जुलाई से भक्तों के लिए यात्रा शुरू की जाएगी पर जिस तरह से कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उसे देख कुछ कहना संभव नहीं है। इस बीच गुफा में प्रकट हुए बाबा बर्फानी भी भक्तों को दर्शन देने से पहले ही अंतर्ध्यान होने की ओर हैं। एक दिन पहले सामने आई बाबा की तस्वीर में साफ यह दिख रहा है कि हिमलिंग का आकार पिघलकर बहुत कम हो गया है। जिस तरह की गर्मी कश्मीर घाटी में पड़ रही है उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले एक सप्ताह के भीतर हिमलिंग पूरी तरह से अंतर्ध्यान हो जाएंगे।