top of page
Search
  • alpayuexpress

लव मैरिज करने के बावजूद होती थी नवदंपति में अनबन, पत्नी को वीडियो कॉलिंग करके फंदे पर झूल गया राइस म


अगस्त शनिवार 15-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


जंगीपुर। थानाक्षेत्र के राइस मिल के मजदूर ने शुक्रवार को पत्नी से वीडियो कॉल के दौरान उपजे आपसी विवाद के बाद पति ने फांसी लाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहार के सीतामढ़ी स्थित मुड़की निवासी अरविंद पटेल 27 पुत्र दिनेश पटेल स्थानीय नरहरपुर स्थित चावल मिल में पल्लेदारी करता था और वहीं कमरे में रहता था। अरविंद ने बीते नवंबर में अपने ही गांव की सुषमा से प्रेम विवाह किया था लेकिन शादी के बाद से ही से ही दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे। इस बीच गुरूवार की रात में उसने सुषमा को वीडियो कॉलिंग किया और काफी देर तक बातचीत के दौरान संभवतः उनके बीच काफी झगड़े हुए। जिससे गुस्से में आकर उसने अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। अगले दिन सुबह जब उसके सहकर्मी उसे जगाने पहुंचे तो वो लटका था। जिसके बाद पूरे मिल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों में भी कोहराम मच गया। वो भी जिले के लिए रवाना हो गए।

1 view0 comments
bottom of page