top of page
Search
alpayuexpress

निलंबित होने के बावजूद भ्रष्टाचारी सचिव नहीं दे रहा था चार्ज, एडीसीओ ने समिति समेत 3 गेहूं क्रय केंद

निलंबित होने के बावजूद भ्रष्टाचारी सचिव नहीं दे रहा था चार्ज, एडीसीओ ने समिति समेत 3 गेहूं क्रय केंद्रों के तालों को सील कर दूसरे को सौंपा चार्ज


नवम्बर शनिवार 7-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



बहरियाबाद। गबन के आरोप में निलम्बित स्थानीय साधन सहकारी समिति के कैडर सचिव सहित भीमापार, पलिवार तथा गेहूँ क्रय केन्द्र बड़ागांव के प्रभारी रहे नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विभाग के आदेश के एक सप्ताह बाद भी आदेशित सचिव को चार्ज न सांपने पर गुरूवार को एडीसीओ सैदपुर सतीश प्रसाद दुबे ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अजय पालीवाल के आदेश पर स्थानीय समिति सहित भीमापार, पलिवार व गेहूँ क्रय केन्द्र बड़ा गांव के सभी दरवाजों पर लगे तालों को सील कर चार्ज आदेशित सचिव को सौंप दिया। गौरतलब है कि बीते 26 अक्तूबर को विभाग ने किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड भीमापार से सम्बद्ध बड़ागांव गेहूँ क्रय केन्द्र के प्रभारी रहे नरेंद्र प्रताप सिंह को 2019-20 में 547 क्विंटल गेहूँ (कीमत 1165301.62 रूपए) के गबन के आरोप में निलम्बित कर स्थानीय समिति एवं पलिवार समिति का प्रभार साधन सहकारी समिति सरसौली के प्रभारी सचिव बाबूराम यादव को तथा भीमापार व बड़ा गांव का प्रभार हुरमुजपुर समिति के सचिव बृजेन्द्र पाण्डेय को सौंपने का आदेश जारी किया था। लेकिन सचिव द्वारा चार्ज न सौपने पर बीते बुधवार को सहायक निबंधक सहकारिता अजय पालीवाल ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए एडीसीओ सैदपुर को सम्बंधित समितियों को सील कर प्रभार आदेशित सचिव को सौंपने का निर्देश दिया था। ताकि निलम्बित सचिव अभिलेखों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न सकें। एडीसीओ सैदपुर सतीश प्रसाद दुबे ने बताया कि बहरियाबाद समिति के सभी कमरों पर लगे 5 ताले, भीमापार पर 8 ताले, बड़ा गांव पर 7 ताले तथा पलिवार समिति पर लगे 4 ताले को सील कर प्रभार आदेशित सचिव को सौंप दिया गया है। आगे की कागजी कार्रवाई की जा रही है। अगर ताले को तोड़ने की कोशिश की गई तो प्रभारी सचिव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर इसकी सूचना सहायक निबंधक सहकारिता को देंगे। इस मौके पर सहकारी बैंक सादात के प्रबंधक संजय तिवारी, बहरियाबाद समिति के सभापति राकेश कुमार सिंह, भीमापार समिति के सभापति अरूण कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Yorumlar


bottom of page