top of page
Search
  • alpayuexpress

संघ के जिलाध्यक्ष चुने गए दीपक, लोगों ने दी बधाई




जुलाई शनिवार 25-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


गाजीपुर। विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें भाजपा सदर पश्चिमी मण्डल के उपाध्यक्ष दीपक सिंह को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे ये पद दिया गया है, मैं अपना शत प्रतिशत देकर उस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करूंगा। इसके पूर्व श्री सिंह भाजपा निर्वाचन के संपर्क विभाग के जिला सह संयोजक का दायित्व भी निभा रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अनिल वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष व समन्वय समिति के संयुक्त सचिव दिग्विजय सिंह आदि रहे। वहीं उन्हें आईटी विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता आदि ने बधाई दी।

1 view0 comments
bottom of page