अगस्त शुक्रवार 21-8-2020
दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस
मरदह गाजीपुर। वर्तमान ग्राम प्रधान व प्रधान के दिव्यांग पुत्र पर दबंगो ने हमला कर-किया लहूलुहान।ग्राम प्रधान ने इस मामले में गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दी।पुलिस तहरीह लेकर जांच पड़ताल में जुटी।मालूम हो कि थाना क्षेत्र व बिरनो ब्लाक के हरिहरपुर ग्राम पंचायत के जुझारपुर हरिजन बस्ती में सड़क से सटे गांव के हरिकेश राम अपना शौचालय बनवा रहा था।गांव के कुछ लोग ग्राम प्रधान के पास शिकायत किए की हरिकेश राम को कह दीजिए की सड़क मार्ग से थोड़ा हटाकर शौचालय बनवाएं।ग्राम प्रधान ने शिकायक के बाद हरिकेश राम को जाकर मना कर दिया कि सही जगह पर शौचालय निर्माण करो।फिर वहीं लोग पहुँचे और बुधवार की शाम ग्राम प्रधान मुन्नी देवी अपने दरवाजे पर बैठी थी।इसी दौरान गांव के आधा दर्जन की संख्या में लोग गोलबंदी करके दरवाजे पर पहुंच कर प्रधान के ही ऊपर आरोप लगाया कि आपके कहने पर ही वह शौचालय निर्माण कर रहा प्रधान के इंकार करने पर उक्त लोग गाली गुप्ता देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रधान के उपर लात घुसों व लाठी डण्डे से हमला कर दिया इस आवाज को सुनकर बीच बचाव करने घर से बाहर निकले दिव्यांग प्रधान पुत्र जितेन्द कन्नौजिया को भी बुरी तरह मारपीट गिराने के बाद मौके से फरार हो गए।इस मामले में ग्राम प्रधान ने बुधवार की देर को पुलिस को मौखिक सूचना दी।गुरूवार को थाने पहुँच कर 6 नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।आगे बताया कि आएं दिन गांव के दबंग व्यक्तियों की वजह से सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न हो रहे।शिकायत के बाद भी स्थानीय शासन प्रशासन के लोग मदद नहीं कर रहे।केेवल हीलाहवाली करके मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा।मारपीट के मामले में अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर विवश होना पड़ेगा।इस सबंध में थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने गांव के रोहित यादव,जितेन्द्र यादव,लड्डू राम,प्रमोद राम,अशोक राम,मुकेश राम के खिलाफ तहरीर दी मामले की छानबीन की जा रही आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments