top of page
Search
  • alpayuexpress

पुलवामा हमले में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा वाराणसी, दी गई सशस्त्र सलामी




अगस्त शुक्रवार 14-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को आतंकी हमले में शहीद जवान जिलाजीत का पार्थिव शरीर एयरफोर्स के विशेष विमान से गुरुवार देर शाम वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा. यहां सशस्त्र सलामी देने के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को 39 जीटीसी भेजा गया, जहां से पार्थिव शरीर जौनपुर भेजा जाएगा.


वाराणसी: पुलवामा में बुधवार को आतंकी हमले में शहीद हुए जवान जिलाजीत का पार्थिव शरीर एयरफोर्स के विशेष विमान से देर शाम वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर सशस्त्र सलामी देने के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को 39 जीटीसी भेजा गया, जहां से पार्थिव शरीर जौनपुर भेजा जाएगा. 14 अगस्त शुक्रवार को शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जिलाजीत यादव 53 आरआर बटालियन में डेढ़ वर्ष से पुलवामा में तैनात थे. पुलवामा में बुधवार को आतंकी हमले में वह शहीद हो गए. शहीद जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार को दोपहर में ही वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने की सूचना मिलने के चलते काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे. शहीद जवान की शादी 2016 में वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव में हुई थी. यही कारण था कि एयरपोर्ट पर बड़ागांव थाना क्षेत्र और आसपास के लोग भी काफी संख्या में पहुंचे थे. नम आंखों से शहीद को दी श्रद्धांजलि वाराणसी एयरपोर्ट पर शहीद जवान के पार्थिक शरीर के पहुंचने के बाद वहां मौजूद अधिकारियों एवं परिजनों की आंखें नम हो गईं. एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन के समीप 39 जीटीसी से मेजर केपी सिंह, एसपीआरए एमपी सिंह, एसडीएम केराकत, रवि रंजन सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट (सीआईएसएफ), सीओ केराकत, सीओ बड़ागांव सहित 39 जीटीसी के अधिकारियों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी.

3 views0 comments
bottom of page