- alpayuexpress
जमीनी विवाद में दबंगो ने पति पत्नी को पीटा,जिला अस्पताल रेफर

अगस्त शुक्रवार 28-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
मरदह गाजीपुर। थाना क्षेत्र के घरिहां गांव में गुरूवार की दोपहर को जमीनी विवाद में दंबगो ने लाठी डण्डे व लात घुसे से मारपीट कर गंभीर रूप पति पत्नी को घायल कर दिया।पिड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।मालूम हो कि गांव निवासी मनोज यादव 30 वर्ष पुत्र बासदेव यादव 30 वर्ष पूर्व बने अपने मकान की चुनाई करवा रहा था इसी दौरान गांव के ही चार की संख्या में पहुंचे लोगों ने मकान को अपना बताकर काम बंद करने को कहा जिसको मनोज यादव ने मना कर दिया इस बात से नाराज होकर उक्त विपक्षी लोगों ने काम रहे मजदूरों को डरा धमका कर मौके से भगा दिया फिर मनोज यादव को गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लगे शोरगुल सुनकर घर से बाहर निकली पत्नी सरोज देवी ने अपने पति को बचाने के लिए लोगों से आवाज लगाई तो उसे भी घर में घुस मारपीट घायल करते हुए ईट द्वारा निर्मित पूरानी दीवार व सीमेन्ट के करकट को हथौड़े से तोड़फोड़ कर चकनाचूर कर दिए।मौके पर पहुँचें लोगों के बीच बचाव से मामला किसी तरह शांत हुआ, सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल मनोज यादव 30 वर्ष, सरोज यादव 28 को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह पहुँचें जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस सबंध में थानाध्यक्ष शरद चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित मनोज यादव के तहरीर पर गांव के अम्बिका यादव, चन्द्रभान यादव, सुनिल यादव, नीलम यादव के खिलाफ संबधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर तलाश की जा रही है जल्द से जल्द सभी गिरफ्तार हो जाएगे।